Former Australia captain Ricky Ponting has slammed the poor performance from Pakistan on the 1st day of the 2nd Test in Adelaide while picking the visiting skipper Azhar Ali for special criticism. “Terrible,” Ponting told cricket.com.au when asked about Ali’s tactics on day one in Adelaide. “He just looks like he’s a long way off the mark, Azhar Ali.
ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान और बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने अजहर अली को जमकर लताड़ा है. पोंटिंग ने अजहर अली की कप्तानी की खूब आलोचना की है. पोंटिंग ने कहा है कि अजहर अली कप्तानी के लायक बिलकुल भी नहीं है. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन हर क्षेत्र में फिसड्डी साबित हुआ है. न अजहर अली ने कप्तानी ठीक से की है. और न ही गेंदबाजों ने प्रदर्शन. बल्लेबाजों की तो बात ही छोड़ दीजिये. ताश के पत्तों की तरह गाबा टेस्ट में बल्लेबाज बिखर गए थे. जबकि एडिलेड टेस्ट में पाकिस्तानी गेंदबाज विकेट निकालने में असफल रहे.
#AzharAli #RickyPonting #AUSvsPAK